लखनऊ: जल्द ही ‘चलो’ एप से घर बैठे मिलेगी इलेक्ट्रिक एसी बस की लोकेशन

1679

गर्मियां शुरू हो रही हैं और इस मौसम में लोकल सफर करने के लिए एसी बस किसी राहत से कम नहीं होती। यात्रियों की सुविधाओं का खयाल रखते हुए नगरीय परिवहन निदेशालय खास तैयारी कर रहा है। दरअसल, लखनऊ शहर में इलेक्ट्रिक एसी सिटी बस की लोकेशन जल्द ही आपको घर बैठे मिलने लगेगी। इसके लिए बस आपको ‘चलो’ एप पर क्लिक करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि दो माह में यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिलने लगेगा।

बता दें कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ को जल्द ही 60 और इलेक्ट्रिक एसी बसें मिलने वाली हैं। यात्रियों को बस स्टॉप पर खड़े होकर इनका इंतजार नहीं करना पड़ेगा। घर बैठे इनकी लोकेशन जानने के लिए ‘चलो’ एप बनाया जा रहा है। ट्रांसपोर्ट कंपनी के अफसरों ने बताया कि अभी स्टॉपेज पर बसों के पहुंचने का समय तय नहीं है।