लखनऊ: पिछले 48 घंटे में कोविड के 240 नए मामले दर्ज़

34

लखनऊ में सोमवार को पिछले 48 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 240 नए मामले दर्ज़ हुए। जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 896 हो गई है। इनमें से 141 शनिवार को और 99 रविवार को पॉजिटिव मामले दर्ज़ हुए।

मिली जानकारी के अनुसार केजीएमयू, लोकबंधु और एसजीपीजी अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 17 पहुंच गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कम से कम 328 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।