Kia ने पेश की शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9, सिंगल चार्ज में मिलेगी 541km की रेंज…

161

Auto Expo 2023 में कॉन्सेप्ट कार के तौर पर Kia EV9 को पेश किया गया था। आगामी 6 महीनों में इसकी सेल शुरू हो सकती है। आइये जानते हैं इसकी खासियत और कीमत के बारे में….

Kia EV9 कंपनी की पहली कार होगी, जिसे लेवल 3 ADAS टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाएगा।
इस इलेक्ट्रिक कार में कुल 15 सेंसर मिलेंगे।
इनमें दो LIDARs सेंसर भी होगा जो यह तय करेगा कि कार के सभी ADAS फीचर्स ठीक तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं।
3-रो वाली इस कार के केबिन में चौड़े डिस्प्ले के साथ शानदार डैशबोर्ड मिलता है, इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल है।
इसके अलावा कार में 14-स्पीकर्स वाला मेरेडियन साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, आरामदायक सीट्स और कई फीचर्स भी मिलेंगे।
फुल चार्ज करने पर इस कार को 541 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी।
इस Electric SUV को 800 वोल्ट चार्जर के जरिए 15 मिनट चार्ज किया जाए तो यह 239 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।