भारत में लॉन्च हुई Lamborghini Urus S, जाने कीमत

261

लग्ज़री कार निर्माता कंपनी लैम्बोर्गिनी ने अपनी नई कार उरुस एस एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट में पेश किया है, इसके बेस मॉडल की कीमत 4.18 करोड़ रुपये और Urus Performante वेरिएंट की कीमत 4.22 करोड़ रुपये तय की गई है। कंपनी के अनुसार ये पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी और लक्ज़रीयस होने के साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस देती है। कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बड़े बदलाव किए हैं, जो इसे एक बेहतर स्पोर्टी एसयूवी बनाते हैं।

आइए जानते हैं Lamborghini Urus S की खासियत के बारे में….

एसयूवी को फ्रंट में मेटल स्किड प्लेट और 21-इंच से 23-इंच व्हील विकल्पों के लिए नए फिनिश ऑप्शन भी मिलता है।
लैम्बोर्गिनी उरुस एस के इंटीरियर में दो रंग विकल्प वाला स्पोर्टीवो व सोफिसकेटेड थीम दिया गया है और इसमें कई नए रंग विकल्प टैन, क्रीम तथा ब्राउन के कॉम्बिनेशन मिलते हैं।
उरुस एस मात्र 3.5 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है, इसकी टॉप स्पीड 305 किमी प्रति घंटा है।
बात करें Lamborghini Urus S के इंजन की तो इसमें 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 मोटर मिलता है, जो 657bhp की मैक्सिमम पावर आउटपुट और 850nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जबकि 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है, जो चारों व्हील्स को पावर देती है।