Raksha bandhan 2022: जाने 11 या 12 अगस्त किस दिन मनाया जाएगा

217

रक्षाबंधन का त्योहार इस बार किस तारीख को पड़ रहा है इसे लेकर काफी कन्फ़्यूजन हो रही है। मान्यता है कि भाई बहन का त्योहार राखी पूर्णिामा के दिन मनाया जाता है और इस बार पूर्णिमा के दिन भद्रा नक्षत्र पड़ रहा है जिसमें कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी इस कन्फ़्यूजन में हैं कि रक्षाबंधन किस दिन मनाना चाहिए तो आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त के बारे में……

शुभ मुहूर्त

11 अगस्त को सूर्योदय प्रात: 5 बजकर 30 मिनट में हो रहा है। इस दिन पूर्णिमा 9 बजकर 35 मिनट पर है, लेकिन उसी समय यानि 9.35 दिन में पूर्णिमा के साथ भद्रा का भी प्रारंभ हो रहा है। भद्रा का साया रात्रि 8.25 तक है वहीं, 12 अगस्त को प्रात: सूर्योदय 5 बजकर 31 मिनट पर होगा और पूर्णिमा का मान प्रात: 7 बजकर 17 मिनट तक है।

रक्षा बंधन के दिन बन रहे हैं ये खास योग

इस बार रक्षा बंधन के दिन 2 शुभ योग बन रहे हैं आयुष्मान और सौभाग्य योग। आयुष्मान योग दोपहर 3 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। सौभाग्य योग किसी भी शुभ कार्य के लिए मंगलकारी माना गया है।