जेईई मेंस फाइनल रिजल्ट घोषित, 24 छात्रों ने किया टॉप

211

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार यानि 8 अगस्त को जेईई मेंस के दोनों सत्रों का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमें कुल 24 छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इससे पहले पिछले महीने जेईई मेंस के पहले सत्र में कुल 14 छात्रों ने शत प्रतिशत अंक हासिल किए थे। जेईई मेंस के पहले और दूसरे सत्र में कुल मिलाकर 9 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए।

बता दे कि जेईई मेंस में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र अब जेईई एडवांस की परीक्षा देगें। जेईई एडवांस में अच्छी रैंक हासिल करने वाले छात्रों को देशभर के आईआईटी संस्थानों समेत देश के विख्यात इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला मिलेगा।