नई दिल्ली: कोविड के 28 नए मामले आए सामने, 2 दिन बाद किसी की मौत नहीं

263

नई दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 28 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं साथ ही कोई म्रत्यु दर्ज नहीं की गई। वहीं 2020 की शुरुआत से अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 14,38,497 हो गई।

बता दें कि शनिवार और शुक्रवार को एक-एक मौत दर्ज की गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, 28 नए मामलों के साथ, सक्रिय मामलों की संख्या 387 है, जिनमें से 137 होम क्वारंटाइन में हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड से संक्रमित 45 व्यक्ति ठीक हो गए, अब तक कुल 4,13,025 मरीज ठीक हो चुके हैं। दैनिक कोविड संक्रमण दर 0.4 प्रतिशत बताई गई, जबकि शहर में कुल संक्रमण दर 5.34 प्रतिशत है।

हालांकि पिछले 24 घंटों में कोविड से संबंधित किसी भी मौत की सूचना नहीं मिली है, शहर में जनवरी 2020 से अब तक 25,085 मौतें दर्ज की गई हैं। दिल्ली की कुल कोविड मृत्युदर अब तक दर्ज किए गए कुल मामलों का 1.74 प्रतिशत है।

बता दें कि पिछले 24 घंटों में 63,302 कोविड नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें 45,250 आरटी-पीसीआर और 18,053 रैपिड एंटीजन परीक्षण शामिल हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कोविड के टीके की कुल 2,03,527 खुराकें दी गईं।