संस्कृत शिक्षकों की भर्ती करेगी योगी सरकार

279

संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने और संस्कृत स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में संस्कृत शिक्षकों की भर्ती करने की बात कही है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्रीष्म अवकाश अवधि को छोड़कर शैक्षणिक सत्र 2021-22 और 2022-23 के लिए संस्कृत शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों एवं शासकीय संस्कृत विद्यालयों में मानदेय के आधार पर शिक्षकों की भर्ती की जायेगी।

साक्षात्कार प्रक्रिया संस्कृत में ही की जाएगी। प्री-मीडियम स्तर के शिक्षकों को 12,000 रुपये प्रति माह जबकि मध्य स्तर के शिक्षकों को 15,000 रुपये प्रति माह की पेशकश की जाएगी।