लाल किले के एमओयू के लिए नहीं की निविदा जारी: पर्यटन मंत्रालय

615

नई दिल्ली। लालकिले की देखभाल के लिए डालमिया भारत लि. के साथ हुए करार को लेकर हुए विवाद के बीच पर्यटन मंत्रालय ने शनिवार को स्पष्ट किया कि उसने कोई निविदा जारी नहीं की है यह ठेका सिर्फ पर्यटन सुविधाओं के विकास, परिचालन और रखरखाव को लेकर दिया गया है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘समझौता ज्ञापन के तहत गैर प्रमुख क्षेत्रों में सीमित अधिकार दिया है और स्मारक का रखरखाव इसमें शामिल नहीं है। यह स्पष्ट किया जाता है कि ‘एक स्मारक को गोद लें’ अनिवार्य रूप से राजस्व उत्पन्न करनेवाली परियोजना नहीं है।’ मंत्रालय ने कहा कि ‘एक स्मारक को गोद लें : अपनी धरोहर अपनी पहचान’ मंत्रालय, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई), राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच एक सहयोगी प्रयास है, जिसका लक्ष्य सभी भागीदारों के ‘जिम्मेदार पर्यटन’ को बढ़ावा देने के लिए सहक्रियता विकसित करना है।

बयान में कहा गया कि यह जिम्मेदार पर्यटन का हिस्सा है, जहां कॉरपोरेट सामाजिक भागीदारी का कोष स्मारकों के रखरखाव पर खर्च किया जाता है। इस समझौते के तहत कंपनियां आधारभूत सुविधाएं जैसे पीने का पानी, सार्वजनिक शौचालय, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।