टमाटर के रस से मुहासों के दाग हो जाएंगे छूमंतर

893

सभी खूबसूरत दिखना चाहते हैं लेकिन तैलीय त्वचा वालों की खूबसूरती में मुहासों की समस्या आम बात है। चेहरे पर मुहासों की वजह से हमारा पूरा चेहरा खराब दिखने लगता है कई बार चेहरे से मुहासे तो चले जाते हैं लेकिन उसके दाग आसानी से नहीं जाते हैं। अगर आप भी मुहासों से और मुहासों के दाग से छुटकारा पाने के लिए सारे उपचार कर के देख चुके है और कोई परिणाम नहीं मिला है तो आज हम आपको मुहासों को छूमंतर करने का उपाय बताएँगे। जानिए कैसे आप टमाटर की मदद से मुहासों से छुटकारा पा सकते हैं।

टमाटर में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है। इसके साथ ही विटामिन ए, सी , ई ,के और बी-6 भी पाया जाता है। ये न केवल त्वचा को पोषण देता है है बल्कि त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित करने का काम भी करता है।

मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए टमाटर लें और उसे मुंहासों पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें। ऐसा करीब 3 सेकेंड तक करें और उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। लगातार कुछ दिन ऐसा करने के बाद आप देखेंगे कि धीरे -धीरे आपके चेहरे से मुंहासे गायब हो जाएंगे।