वजन घटाने के लिए हल्दी पानी का करें सेवन, जानें विधि और अन्य फायदे

323

हल्दी एक ऐसा मसाला है जिसका इस्तेमाल लगभग हर दिन घर में खाने के स्वाद और कलर को बढ़ाने के लिए किया जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि हल्दी पानी का सेवन करने से वजन को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. हल्दी वाले पानी का रोजाना सेवन करने से मोटापे की समस्या से निजात मिल सकती है. दरअसल हल्दी में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, फाइबर, आयरन, कॉपर, जिंक, फॉस्फोरस, विटामिन बी-6, विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन के जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं हल्दी पानी का सेवन करने से होने वाले फायदे.

हल्दी पानी पीने से होंगे ये फायदे

मोटापा-

हल्दी पानी का रोजाना सेवन करने से वजन घटाने में मदद मिलती है।

मेमोरी बूस्टर

रोजाना गुनगुने पानी में हल्दी पाउडर मिला कर पीने से दिमाग तेज होता है। इसमें मौजूद गुण मेमोरी को बूस्ट करने में मदद करते हैं।

मेटाबॉलिज्म

हल्दी पानी का रोजाना सेवन करने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और पाचन प्रक्रिया भी बेहतर होती है।

इम्यूनिटी

इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप हल्दी पानी का सेवन कर सकते हैं।

ऐसे बनाएं हल्दी पानी—–

हल्दी वाला पानी बनाने के लिए सबसे पहले आप
एक गिलास पानी को पैन में डालकर 1 टी स्पून हल्दी पाउडर मिलाएं।
कुछ देर उबाले इसके बाद इसे छानकर पी लें।