सफेद बालों से हैं परेशान, तो बालों को काला करने के लिए जरूर ट्राई करें इंडिगो पाउडर

316

खूबसूरत बाल सभी को पसंद होते हैं लेकिन आजकल लोगों में कम उम्र से ही सफेद बालों की समस्या आम हो गई है। वहीं बालों को काला करने के लिए लोग तरह तरह के केमिकल का प्रयोग करने लगते हैं यही वजह है कि बाल और भी बेजान हो जाते हैं। चलिए आज जानते हैं कि बालों को काला करने के लिए इंडिगो पाउडर कैसे लाभकारी हो सकता है….

इंडिगो पाउडर से बाल कैसे काले करें

सबसे पहले चायपत्ती के पानी में मेंहदी पाउडर को मिलाकर भिगोकर रख दें।
अब साफ बालों में मेहंदी के पेस्ट को लगाएं और 1 घंटे तक लगा रहने दें।
इसके बाद पानी से बालों को अच्छी तरह धो लें, शैम्पू का प्रयोग न करें।
बालों को धोने के बाद सूखने दें।
अब एक महीन पेस्ट बनाने के लिए पानी में इंडिगो पाउडर मिलाएं।
बालों पर एक बार में जड़ से सिर तक इस पेस्ट को लगाएं।
गहरा काला रंग पाने के लिए इस पेस्ट को 45 मिनट से 2 घंटे तक रहने दें।
इसके बाद पानी से अच्छी तरह बाल धो लें।
अगले दिन आप माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।