होठ को गुलाबी बनाने के लिए आजमाएं ये टिप्‍स

295

गुलाबी और नर्म होठ आपके चेहरे को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने का काम करते हैं। लेकिन, सर्द‍ियों में अधिकतर होठ रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं तो वहीं कुछ लोगों के होठ काले भी द‍िखने लगते हैं। इसके पीछे एक बड़ा कारण होता है कम पानी का सेवन। शरीर में पानी की कमी होने की वजह से त्‍वचा की तरह ही होठ भी बेजान द‍िखने लगते हैं। आइए जानते हैं कैसे हम अपने होंठ का ध्यान रख उन्हे गुलाबी बनाने में मदद कर सकते हैं…..

रात में सोने से पहले करें ये काम

रात में सोने से पहले अच्‍छी क्‍वालिटी का लिप बाम लगा लें।
सुबह उठने के बाद किसी भीगे कपडे से या नर्म ब्रश से होठ पर जमे डेड सेल हटा दें।
इससे होठों में ब्‍लड सर्कुलेशन बढेगा।
होठ पहले से ज्‍यादा नर्म और उभरे हुए नजर आएंगे।

होठों पर स्‍क्रब लगाएं

नेचुरल स्‍क्रब बनाने के लिए चीनी, बादाम के तेल और शहद का मिश्रण तैयार कर लें। इससे हल्‍के हाथ से अपने होठों पर मसाज करें।

पानी पीयें

अगर आपकी त्‍वचा और आपके होठ ड्राई हो रहे हैं, तो इसका मतलब आप पर्याप्‍त पानी नहीं पी रहे हैं और द‍िन में कम से कम आठ ग्‍लास पानी पीना चाहिए। इससे आपका शरीर हाईड्रेटेड रहेगा और आपके लिप्‍स भी भरे भरे नजर आएंगे।

एक्‍सपायरी डेट

आप लिप बाम यूज करने से पहले यह चेक कर लें कि आप एक्‍सपायरी डेट वाला लिप बाम तो यूज नहीं कर रहे। दरअसल कई बार एक्‍सपायरी लिप बाम की वजह से भी होठ काले हो जाते हैं। ध्यान दें कि लिप बाम हमेशा शिया बटर, कोकोया बटर और कोकोनट बटर वाला खरीदें।

विटामिन ई

अगर आपके पास विटामिन ई की गोलियां हैं तो उनका इस्‍तेमाल कर सकती हैं।
विटामिन ई की गोली को काटकर उसका लिक्‍व‍िड होठों पर लगाएं।