स्किन को फ्रेश और कोमल रखता है ये फेसपैक

1144

गर्मियों की तेज धूप आपकी स्किन को डैमेज करने का काम करती है जिससे बचने के लिए लोग मुंह ढककर, गॉगल्स लगाकर चलना पसंद करते हैं लेकिन इससे भी पूरी तरह बचाव संभव नहीं। लेकिन एक और ऑप्शन है जो धूप, धूल, पॉल्यूशन में न सिर्फ आपको राहत देगा बल्कि इससे आपकी स्किन रहेगी लंबे समय तक जवां और हेल्दी। 

पुदीना और हल्दी पैक

पुदीना पत्ती, हल्दी में गर्म पानी मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं और इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें। गर्मियों में ये फेसपैक आपकी स्किन को अंदर से नौरिश कर उसे रखता है ठंडा-ठंडा, कूल-कूल।

दही और हल्दी

दही का सेवन गर्मियों में हर तरीके से है फायदेमंद। गर्मियों में कूल और रिफ्रेश रहने के लिए आप दही और हल्दी से बना फेसपैक भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे ये फेसपैक सनटैन दूर करने के लिए भी है बेस्ट।

मुलतानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। स्किन फ्रेश और खिली-खिली नज़र आएगी।

चावल का आटा और शहद

चावल के आटे में चुटकीभर हल्दी, ½ चम्मच शहद और खीरे का जूस मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पैक को आप चाहें तो चेहरे के अलावा हाथ-पैर और बॉडी पर भी लगा सकते हैं।