भारत में कोरोना के 5,357 नए मामले दर्ज, एक्टिव मामलों की संख्या हुई 32,814

150

भारत में रविवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,357 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से एक्टिव मामलों की कुल संख्या 32,814 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार डेली पॉजिटिविटी रेट 3.39 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.54 प्रतिशत रही।

सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत और रिकवरी दर वर्तमान में 98.74 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने कहा कि इसी अवधि में 3,726 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,92,837 हो गई है।