भारतीय रेलवे अब हर सप्ताह दो से तीन वंदे भारत ट्रेन की करेगा शुरूआत

846

भारतीय रेलवे अब हर सप्ताह दो से तीन नए रूट पर वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत करेगा। तीन गुणा अधिक क्षमता से अब वन्दे भारत ट्रेन का निर्माण किया जा रहा है। दरअसल, भारतीय रेलवे कई नए रूटों पर एक के बाद एक वंदे भारत ट्रेनों की शुरूआत करने जा रही है।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार रेलवे का फोकस इन दिनों वंदे भारत ट्रेनों के प्रोडक्शन को बढ़ाना हैं, ताकि इन्हें जल्द से जल्द और नए रूटों पर चलाया जा सके। रेल मंत्री ने कहा कि सरकार की योजना है कि हर हफ्ते 2 से 3 वंदे भारत ट्रेन को रोलआउट किया जाए।

रेलवे ने वंदे भारत ट्रेनों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करने के लिए कुल 75,000 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है। अगले वित्तीय वर्ष के अंत तक प्रति सप्ताह तीन वंदे भारत ट्रेनें चलाएगी। यानी अगले तीन साल में देश में कुल 400 वंदे भारत ट्रेनों को चलाने का प्लान है।