भीषण ठंड के बीच लेट हुई दिल्ली पहुंचने वाली 36 ट्रेन

147

कंपकंपाती ठंड और न्यूनतम तापमान के बीच शनिवार को दिल्ली पहुंचने वाली 36 ट्रेनें लेट रही। दिल्ली में शनिवार को अब तक का सबसे कम 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। देश के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार को भी कोहरा छाया रहा। रेलवे ने ट्रेनों को खराब मौसम को देखते हुए रिशेड्यूल किया है। 19 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है। उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली पहुंचने वाली 36 ट्रेन लेट रहीं।

रेलवे के अनुसार प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रीवा-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस और हैदरबाद डेक्कन नामपल्ली – नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस 1:30 घंटे तक की देरी से चल रही थी।

दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस, राजगीर-नई दिल्ली शर्मजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल, विशाखापत्तनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस, हैदराबाद डेक्कन नामपल्ली-हजरत निजामुद्दीन दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस और श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से चल रही हैं।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस और बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल निर्धारित समय से 3:30 घंटे की देरी से चल रही हैं।

इसके साथ ही मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अमजमगढ़-दिल्ली कैफियात सुपरफास्ट एक्सप्रेस, प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस, लखनऊ चारबाग-नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, वास्को-दा-गामा-हजरत निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस, और रानी कमलापति – हजरत निजामुद्दीन शान-ए-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटे से अधिक देरी से चल रही हैं।