भारत में Corona के 16,464 नए मामले दर्ज़, 39 मौतें

154

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 16,464 नए मामले सामने आए जबकि 39 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,26,396 हो गई। सक्रिय केसलोड बढ़कर 1,43,989 हो गया है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.33 प्रतिशत है।

मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 16,112 रोगियों के ठीक होने के बाद अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,33,65,890 हो गई। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर मामूली रूप से बढ़कर 6.01 प्रतिशत हो गई, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 4.80 प्रतिशत रही।

सोमवार की सुबह तक, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 204.34 करोड़ को पार कर गया। टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से 3.90 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 की पहली खुराक दी गई है।