यूपी में सामने आया मंकीपॉक्स का संदिग्ध मामला

143

एक तरफ जहां देश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं अब मंकीपॉक्स के बढ़ते मामले भी लोगों में दहशत पैदा करने लगे हैं। तेलंगाना, दिल्ली और अब यूपी से संदिग्ध मंकीपॉक्स का मामला सामने आया हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मामला सामने आया है। संदिग्ध मरीज के नमूने आगे की जांच के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ भेज दिए गए हैं और संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है।

संदिग्ध रोगी महिला बिधूना तहसील में रहती है और पिछले एक सप्ताह से बुखार और अन्य चेचक जैसे लक्षणों से पीड़ित थी। उसका कोई यात्रा इतिहास भी नहीं है। अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि मंकीपॉक्स के संभावित मामले के लक्षणों को देखते हुए इन नमूनों को जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजा गया है। महिला को एहतियात के निर्देश के साथ घर भेज दिया गया है।