भारत में Corona के 21,880 नए मामले दर्ज, 60 मौतें

189

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 21,880 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन आए 21,566 की संख्या से थोड़ी ज्यादा है। इसी अवधि में कोरोना से 60 लोगों की मौत हुई, जिससे देश भर में मरने वालों की संख्या 5,25,930 हो गई है। वहीं 21,219 मरीज महामारी से ठीक हुए है।

देशभर में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,31,71,653 हो गई है। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.46 प्रतिशत हो गया है। इस बीच, भारत का डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.42 प्रतिशत हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 4.51 प्रतिशत है।

साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 4,95,359 कोविड टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 87.16 करोड़ से अधिक हो गई।