NTA UGC NET 2022: यूजीसी नेट परीक्षा का विषयवार शेड्यूल जारी, यहां करें चेक

213

नेट परीक्षा में शामिल होने वाली परीक्षार्थियों के लिए यह खबर काम की है। दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने फेज-1 यूजीसी नेट परीक्षा 2022 की डेट और विषयवार शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और यूजीसी नेट जून 2022 दोनों सत्र की परीक्षा एक साथ ही आयोजित की जा रही है। पहले फेज के तहत यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 9, 11 और 12 जुलाई को किया जाएगा।

एनटीए की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) दिसंबर 2021 और जून 2022 का आयोजन 9, 11 और 12 जुलाई 2022 और 12, 13, 14, अगस्त 2022 को किया जाएगा। यह परीक्षा एक कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगा।

जिन अभ्यर्थियों की यूजीसी नेट परीक्षा 9 जुलाई को होनी है उनके सिटी अलॉटमेंट वेबसाइट पर सोमवार, 4 जुलाई को जारी किए जा चुके हैं। एनटीए की ओर से 11 और 12 जुलाई की परीक्षा के एग्जाम सिटी डिटेल्स भी जल्द जारी किए जाएंगे।