UP: योगी सरकार 1 जुलाई से शुरू करेगी वृक्षारोपण अभियान

405

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 1 जुलाई से एक मेगा ‘वृक्षारोपण’ अभियान शुरू करने की तैयारी में है। ऐसे में 15 अगस्त तक प्रदेश भर में 35 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। 15 अगस्त को ‘आजादी का अमृत वर्ष’ के मौके पर राज्य के प्रत्येक गांव में 75 पौधे लगाए जाएंगे।

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज सिंह ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में, राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश में हरित आवरण को बढ़ाने के लिए अथक प्रयास किया है। उत्तर प्रदेश में कुल 58,000 से अधिक गांव हैं। सरकार की योजना 15 अगस्त को एक दिन में 43.5 लाख से अधिक पौधे लगाने की है।’

उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा राज्य में हरित आवरण को बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं जिससे प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलेगी।

इस अभियान के अनुसार ड्राइव के दौरान बरगद, पीपल, पकाड़, नीम, बेल, आंवला, आम, कटहल और सहजन जैसे पौधों को वरीयता दी जाएगी।