मोदी सरकार ने युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी देने का किया वादा

515

पीएम नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर मंगलवार को कहा कि 2023 के दिसंबर तक इन 10 लाख पदों पर मिशन मोड में भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए सभी विभागों और मंत्रालयों को आदेश जारी किए गए हैं।

आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा वैकेंसी डाक, रक्षा (सिविल), रेलवे और राजस्व जैसे बड़े मंत्रालय और विभागों में हैं। डाक विभाग में 90 हजार वैकेंसी हैं। वहीं, रेलवे में स्वीकृत 15 लाख पदों में से 2.3 लाख रिक्त हैं। रक्षा (सिविल) विभाग में 2.5 लाख पद खाली हैं। राजस्व विभाग में रिक्त पदों का आंकड़ा 74 हजार है। जबकि, गृहमंत्रालय में 10.8 लाख पदों में से 1.3 पद खाली पड़े हैं।