भारत-बांग्लादेश के बीच जल्द शुरू होगी रेल सेवा

364

कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से बंद भारत-बांग्लादेश के बीच रेल सेवा आखिरकार 29 मई से शुरू हो जाएगी। इसी के साथ भारत और बांग्लादेश के बीच एक नई ट्रेन मिताली एक्सप्रेस भी शुरू की जाएगी।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअल तौर पर मिताली एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर बांग्लादेश के लिए रवाना करेंगे। दरअसल, 29 मई को बंधन एक्सप्रेस और मैत्री एक्सप्रेस को एक बार फिर से दोनों देशों के बीच चलाने की शुरूआत की जाएगी।

बता दें कि एक जून को दोनों देशों के रेलमंत्री मिताली एक्सप्रेस को एक जून को हरी झंडी दिखाकर रेलभवन से वर्चुअल तौर पर रवाना करेंगे।