भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 हज़ार से अधिक मामले दर्ज़

672

भारत में सोमवार को कोरोना के 3,157 नए मामले दर्ज़ हुए जबकि 26 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, इसी के साथ पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये आंकड़े सोमवार को साझा किए। सोमवार सुबह तक डेली पॉजिटिविटी रेट 1.07 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.70 प्रतिशत है।

बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 26 मौतें हुई हैं जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,23,869 हो गई है।