यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू, मुख्यमंत्री योगी ने दी शुभकामनाएं

474

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2022 परीक्षा आज यानि गुरुवार से शुरू हो गयी है। इस वर्ष दोनों कक्षाओं के 51.92 लाख परीक्षार्थी इम्तिहान दे रहे हैं। यूपी मुख्यमंत्री योगी ने परीक्षा में शामिल होनें वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री योगी ने परीक्षा में शामिल होंने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि प्यारे विद्यार्थियों, यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आरम्भ हो रही हैं। सभी परीक्षार्थी पूर्ण एकाग्रता के साथ बिना किसी तनाव के परीक्षा में सम्मिलित हों। आपका परिश्रम अवश्य फलीभूत होगा व निश्चित ही सुखद परिणाम प्राप्त होंगे। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

बता दें कि सुबह प्रथम पाली में हाई स्कूल की परीक्षा शुरू हुई। सुबह 8:00 बजे शुरू होने वाले परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश पत्र चेकिंग के बाद प्रवेश दिया गया।

पहले दिन गुरुवार सुबह 8 से 11.15 बजे की पाली में हाईस्कूल हिन्दी व प्रारंभिक हिन्दी और इंटर सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी। जबकि 2 से 5.15 बजे की दूसरी पाली में इंटर हिन्दी व सामान्य का पेपर होगा।