अपने दूसरे कार्यकाल में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगे योगी आदित्यनाथ

304

योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में उत्तर प्रदेश को देश के धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में आगे बढ़ाने की तैयारी में है। योगी आदित्यनाथ सरकार के पास कई ऐसे सुधार हैं, जो राज्य में लोगों को रोजगार के अपार अवसर प्रदान करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, संबंधित अधिकारी पिछले पांच वर्षों से धार्मिक स्थलों को विकसित करने और भक्तों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। योगी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में ही अयोध्या, काशी और मथुरा सहित स्थानों के विकास में तेजी लाते हुए धार्मिक क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है।

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। वहीं, अयोध्या में बुनियादी ढांचे का विकास भी तेजी से हो रहा है। अयोध्या में 138 करोड़ रुपये की 17 से अधिक परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। 3,126 करोड़ रुपये की लागत से 54 परियोजनाओं पर युद्धस्तर पर काम चल रहा है।

पर्यटक सुविधा केन्द्र, गीता अनुसंधान संस्थान एवं सभागार, वृंदावन में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण, मथुरा में जुबली पार्क, बरसाना और नंदगांव में भी पर्यटक सुविधाओं के लिए विकसित किया जा रहा है।