बिहार के भागलपुर में बम बनाने के दौरान हुआ ब्लास्ट, 11 की मौत 4 घायल

374

बिहार के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक मोहल्ले में गुरुवार रात करीब 11:30 बजे एक घर के अंदर बम धमाका हुआ जिसकी चपेट में अगल-बगल के तीन भी घर आ गए। इस बम धमाके में एक महिला व एक बच्चा समेत 11 की मौत हो गई। जबकि कुछ घायल भी हुए हैं जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह धमाका बम बनाने के दौरान हुआ है। एसएसपी बाबू राम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बम बनाते समय धमाका होने की बात सामने आई है। रात 11.35 बजे मोहल्ले में एक घर में धमाका हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि पड़ोस के दो और मकान भी जमींदोज हो गए और मकान के टुकड़े आधा किलोमीटर दूर जा पहुंचे।

धमाका शांत होने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई और खोजबीन शुरू हुई जिसमें शीला देवी, गणेश कुमार और एक छह माह के बच्चे की लाश मलबे से कुछ ही देर बाद निकाल ली गई। जबकि 6 लोगों को फौरन अस्पताल ले जाया गया। रात करीब एक बजे जेसीबी मंगाई गई और मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। घटनास्थल पर डीआईजी, एसएसपी, डीएम समेत कई अधिकारी पहुंचे। धमाके से बिजली के पोल-तार भी तितर-बितर हो गए।

घायलों के नाम

रिंकू कुमार साह, 30 साल
आएशा मंसूर, 25 वर्ष
राहुल कुमार, 12 साल
सोनी देवी, 27 साल