मेरठ में आए कोविड संक्रमण के 6000 से अधिक मामले

241

मेरठ जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। जिले भर में अबतक 6000 हजार से अधिक सक्रिय मामले हो गए हैं। गुरुवार को 8270 सैंपलों की जांच में 1119 कोरोना के नए मरीज सामने आए। प्रदेश के मेरठ जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 6252 है। इसमें 710 पुरुष, 409 महिलाएं एवं 113 बच्चे शामिल हैं। संक्रमण दर बढ़कर 13.53 प्रतिशत हो गई है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि 37 मरीजों को विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती किया गया। 6215 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं, वहीं 6252 सक्रिय मरीज हैं। 90 मरीजों को कोविड निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि जयभीमनगर में 102, नंगलाबट्टू में 93, राजेंद्रनगर में 76 एवं पुलिस लाइन में 74 मरीज मिले हैं। ज्यादातर कोरोना मरीजो के नए मामले हैं, जबकि संपर्क में आकर 373 लोग संक्रमित हो गए। संक्रमण की चेन लगातार बढ़ रही है रोकथाम के लिए जिला अस्पताल के गेट पर कोविड-19 टेस्ट, फीवर डेस्क समेत कई सुविधा शुरू कर दी गई हैं।