पाकिस्तान: जिन्ना ने जिन संपत्तियों को किया था दान, उन पर हुआ अवैध कब्जा

581

पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना, उनकी बहन फातिमा जिन्ना और पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान द्वारा दान में दी गई (वक्फ की गई) संपत्तियां भी पाकिस्तान के अवैध कब्जा माफिया के चंगुल से नहीं बच सकी हैं. माफिया ने इन पर अवैध कब्जा कर लिया है. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर क्षेत्र के भ्रष्टाचार रोधी विभाग (एसीई) ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन्ना, फातिमा जिन्ना और लियाकत अली खान ने अपनी अरबों की संपत्ति दान में दी थी. इसमें सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि एसीई अधिकारियों ने पटवार सर्किल अछहरा से इन संपत्तियों पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. 

इस मामले में लाहौर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को भी नोटिस जारी कर उन्हें एसीई के समक्ष रिकार्ड के साथ पेश होने के लिए कहा गया है. जांच के बाद अरबों की संपत्तियों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का अभियान शुरू किया जाएगा.