ईरान: 6.4 तीव्रता के भूकंप में 634 घायल

413

तेहरान। ईरान के कर्मानशाह प्रांत में रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता के भूकंप में 634 लोग घायल हो गए। मीडिया ने कर्मानशाह प्रांत के मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष महमूद रेजा के हवाले से बताया कि अभी तक इसमें किसी की मौत हुई नहीं है।

ईरान के सेस्मोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक, भूकंप का केंद्र सार पोल जहाब शहर रहा। ईरान की नेशनल गैस कंपनी ने जारी बयान में कहा कि सार पोल जहाब और गसर-ए-शिरिन शहरों में पाइपलाइनें टूट गई हैं। बयान में कहा गया है कि गैस आपूर्ति को लेकर किसी को चिंतित होने की जरूरत नहीं है।

ईरना की नेशनल गैस कंपनी ने भूकंप प्रभावित क्षेत्र में लोगों को ईंधन की आपूर्ति करनी शुरू कर दी है। कर्मानशाह प्रांत में सभी स्कूल और यूनिवर्सिटीज को सोमवार को बंद कर दिया गया है।