अफगानिस्तान: संघर्षो में 15 पुलिसकर्मी मारे गए

533

काबुल। अफगानिस्तान के दो प्रांतों में भीषण संघर्षो में 15 पुलिसकर्मी मारे गए। अधिकारियों मे सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि बादगीस प्रांत की राजधानी कला-ए-नौ में तालिबानी आतंकवादियों द्वारा किए गए एक हमले में पांच पुलिस अधिकारी मारे गए।

अधिकारी ने कहा कि सोमवार सुबह हुए मुठभेड़ में कई आतंकवादी भी मारे गए लेकिन मारे गए आतंकवादियों की सही संख्या स्पष्ट नहीं है। ईरान की सीमा से लगे फराह प्रांत के पुश्त रोड जिले के गजजिन गांव में रविवार रात संघर्ष छिड़ने के बाद 10 पुलिस अधिकारी मारे गए।

अधिकारी के अनुसार, तालिबानी आतंकवादियों ने इलाके में सुरक्षा जांच चौकियों को तबाह करने से पहले चौकियों पर हमला कर हथियार और गोला-बारूद हड़प लिए। मुठभेड़ के बाद दो पुलिस अधिकारी लापता हो गए।