अभिनेता दिलीप कुमार मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

525

नई दिल्ली। मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ने पर उन्हे मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने बताया है कि उन्हें छाती में इंफेक्शन है, जिससे उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है। वहीं लीलावती अस्पताल की ओर से मिली जानकारी में पता चला कि अभिनेता की सेहत को लेकर बेहद चिंता जैसी कोई बात नहीं है।

95 वर्षीय दिलीप कुमार बीते कई सालों से बीमार है वह अपनी पत्नी शायरा बानो के साथ रहते हैं। कई दशकों तक फिल्मों में काम करने वाले दिलीप कुमार ने 50 और 60 के दशक में वो बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं में शामिल रहे हैं। दिलीप कुमार के नाम पर अंदाज, देवदास, गोपी, राम और श्याम, यहूदी, आदमी, मुगल-ए-आजम, मधुमति, गंगा यमुना, नया दौर, सौदागर जैसी कई यादगार फिल्में हैं।

दिलीप कुमार को फिल्मी दुनिया के कई बड़े सम्मान मिले हैं। 1995 में उनको ‘दादा साहब फाल्के’ से सम्मान किया गया। 1998 में पाकिस्तान सरकार ने उन्हें वहां के सर्वोच्च सम्मान ‘निशान ए इम्तियाज’ से नवाजा।