माथे पर होने वाले छोटे दानों से हैं परेशान तो जरूर ट्राई करें ये Home remedies

210

चेहरा कितना भी खूबसूरत क्यों न हो लेकिन चेहरे पर पड़ने वाले दाने और उसके निशान पूरी खूबसूरती को खराब कर देते हैं। कई बार सफाई का ध्यान ना रखने, हार्मोंस में बदलाव या अधिक तनाव लेने की वजह से भी माथे पर छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू नुस्खे बताएंगे जिसे अपनाकर आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं…..

माथे पर हुए दानों के घरेलू उपाय

माथे पर एलोवेरा जेल लगाने से मिलेगा फायदा।
टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें पानी में मिलाएं और रूई की मदद से माथे पर लगाएं।
नींबू के रस की कुछ बूंदें सीधा माथे के दानों पर लगाएं और 5 मिनट रखने के बाद धो लें।
खरबूजे के एक टुकड़े को रात में सोने से पहले माथे पर मलें और सुबह उठकर पानी से धो लें। इससे आपके दाने भी दूर होंगे और त्वचा भी मुलायम हो जाएगी।
बेसन और बादाम के पाउडर की बराबर मात्रा लेकर उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं और पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें। पेस्ट को 15 मिनट माथे पर लगाने के बाद चेहरा साफ कर लें।
एलोवेरा जेल में कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल की डालकर माथे पर रोज रात में लगाने से दाने दूर हो जाएंगे।
चेहरे को स्क्रब की मदद से हफ्ते में एक बार एक्सफोलिएट जरूर करें।