सेना ने बहादुर राइफलमैन कुलभूषण मानता को दी श्रद्धांजलि

216

जीओसी चिनार कोर लेफ्टिनेंट जनरल एडीएस औजला ने आज उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के वाशरान गांव में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान में सर्वोच्च बलिदान देने वाले राइफलमैन कुलभूषण मानता को श्रद्धांजलि दी।

राइफलमैन कुलभूषण मानता को बंदूक की गोली से जख्मी कर दिया गया था और उन्हें हेलीकॉप्टर से 92 बेस अस्पताल, श्रीनगर ले जाया गया था।

सेना ने कहा, ब्रेवहार्ट ने 27 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे अंतिम सांस ली। स्वर्गीय राइफलमैन कुलभूषण मानता सत्ताईस वर्ष के थे और 2014 में सेना में शामिल हुए थे।

वह हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कुपवी (एसटी) तहसील के गांव गौठ के रहने वाले थे।