भारत में कोविड-19 के 2,208 नए मामले दर्ज़, 12 की हुई मौत

193

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,208 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं, इस अवधि में 12 मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 5,28,999 हो गया है।

केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय के अनुसार कुल एक्टिव मामलों की संख्या वर्तमान में 19,398 है, जो कुल पॉजिटिव मामलों का 0.04 प्रतिशत है। भारत की दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.55 प्रतिशत बताई गई है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी 1.12 प्रतिशत है।

आज सुबह तक, कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 219.60 करोड़ से अधिक हो गया है।