एनसीआर की तर्ज पर गठित होगा ‘यूपी राज्य राजधानी क्षेत्र’: सीएम योगी

164

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की तर्ज़ पर ‘उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र’ का गठन किया जाए। लखनऊ व आसपास के जिलों को शामिल कर प्रस्ताव तैयार करने का आदेश दिया है।

जारी हुए बयान के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘सतत-समन्वित प्रयासों से राजधानी लखनऊ आज मेट्रोपोलिटन नगर के रूप में अत्याधुनिक नगरीय सुविधाओं से लैस हो रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘विभिन्न नगरों से लोग यहां आकर अपना स्थायी निवास बनाना चाहते हैं। आस-पास के जिलों में भी जनसंख्या का दवाब बढ़ रहा है और कई बार अनियोजित विकास की शिकायतें भी मिलती हैं। ऐसे में भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की तर्ज पर ‘उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र’ का गठन किया जाना चाहिए।’

इस राज्य राजधानी क्षेत्र में लखनऊ के साथ उन्नाव, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी, कानपुर नगर और कानपुर देहात को शामिल किया जा सकता है।