संगीत और संस्कृति के संगम से सजेगी श्रीराम नगरी अयोध्या

191

श्री रामनगरी अयोध्या अध्यात्म व संगीत के संगम से सजी रहे इसलिए अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से नया घाट क्षेत्र में स्व. लता मंगेशकर चौक का निर्माण किया जा रहा है। यहां मां शारदा की वीणा ही सुर साम्राज्ञी चौक की पहचान होगी। इसका विकास कार्य प्रगति पर है।

बता दें कि नया घाट बंधा तिराहे पर लता मंगेशकर चौक का कार्य शुरू हो गया है। लता मंगेशकर की स्मृति में बन रहे वीणा की डिजाइन विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार व पद्म पुरस्कार विजेता रामवी सुतार कर रहे हैं।

जाने चौक की खासियत के बारे में…..

स्वर कोकिला भारतरत्न स्व. लता मंगेशकर की स्मृति को जीवंत बनाने के लिए स्मृति चौक का निर्माण शुरू हो गया है।
स्मृति में बन रहे वीणा की लंबाई 10.8 मीटर और ऊंचाई 12 मीटर है।
यहां लता जी के जीवन और व्यक्तित्व को दशार्ने वाले महत्वपूर्ण पहलू जैसे संगीत क्षेत्र में उनकी उपलब्धि, आत्मा को छूने वाली उनकी आवाज, शालीन व्यक्तित्व आदि को भी स्थान दिया जाएगा।
स्मृति चौक के मध्य में वाग्देवी सरस्वती का प्रतीक वीणा के साथ-साथ अन्य शास्त्रीय वाद्य यंत्र भी प्रदर्शित किए जाएंगे।
स्मृति चौक पर लता मंगेशकर के गाए भजन भी गूंजेंगे।