बेजान स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए ट्राई करें Papaya face pack

1551

खूबसूरत दिखने के लिए लोग हजारों रूपये पार्लर में खर्च करने के साथ साथ तमाम महंगे ब्यूटी प्रोडक्टस का भी इस्तेमाल करते हैं। चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएँगे जिसे अपना कर आप इस तमाम खर्चों से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं विटामिन ए, सी और ई और एंटीऑक्सीडेंट गुण से भरपूर पपीते से तैयार किए गए फेस पैक से कैसे चेहरे को ग्लोइंग बनाया जा सकता है।  

Papaya face pack तैयार करने के लिए सामग्री

पपीता (पका हुआ)
शहद
नींबू का रस

ऐसे तैयार करें फेस पैक

पपीते को अच्छी तरह से मसल लें अब इसमें दूध और शहद मिलाकर पतला पेस्ट तैयार करें।
आप चाहें तो चंदन पाउडर या मुल्तानी मिट्टी को भी मिक्स कर सकते हैं।  
अब तैयार किए गए पेस्ट को समान रूप से चेहरे पर अच्छे से लगाएं। 
पैक को सूखने के बाद चेहरे को साफ और ठंडे पानी से धो लें।