ईद के दिन दिखें अब और भी खूबसूरत

1664

ईद के चाँद के बाद आज ईद का त्योहार भी आ गया है। ईद का इंतजार महिलाओं को न जाने कब से रहता है मगर ईद के दिन महिलाएं महंगे कपड़े पहनने के बाद इस सोच में उलझी रहती हैं कि अब वो कैसा मेकअप करें। आज हम आपको बताएंगे कि आप ईद पर अपनी खूबसूरती में कैसे चार चांद लगा सकती हैं।

आंखो की सुंदरता का रखें खास खयाल-

आपकी आंखे आपकी खूबसूरती के बारे में बहुत कुछ बोलती हैं। अगर आपकी आंखे थोड़ी बड़ी है तो आपके लिए काजल और मस्कारा काफी है लेकिन अगर आपकी आंखे छोटी हैं तो आप इनको बड़ी और आकर्षक बना सकती हैं इसके लिए आप काजल थोड़ा मोटा लगाए और आई लाइनर लगाना ना भूलें इसके साथ ही मस्कारा थोड़ा डार्क लगायें।

मेकअप फिक्सर लगाना है जरूरी-

इस गर्मी में पसीना होना और उससे मेकअप फीका पड़ जाना आम बात है, तो इससे बचने के लिए आप मेकअप फिक्सर जरूर लगायें ताकि आपका मेकअप पसीने के साथ ना निकले।

हैवी मेकअप से बचें-

अगर आप भी खूबसूरत दिखने के लिए बहुत हैवी मेकअप करती हैं तो ऐसा न करें क्योंकि हैवी मेकअप सूरज की रोशनी में बहुत अजीब लगता है। इसलिए मेकअप लाइट ही रखें इससे आपको टच–अप करने में भी आसानी होगी।