Kedarnath Yatra 2022: 6 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा , जाने पूरी जानकारी

1131

विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई से खुलने जा रहे हैं। केदारनाथ के कपाट 6 मई को सुबह 6.25 बजे अमृत बेला में खुलेंगा। ऊखीमठ से केदारनाथ की डोली 2 मई को केदारनाथ के लिए निकलेगी, पुजारियों की यात्रा यहीं से प्रारंभ होकर 3 मई फाटा, 4 मई गौरीकुंड
5 मई को पंचमुखी डोली श्री केदारनाथ धाम पहुंचेगी।

ऐसे कर सकते हैं बुक

केदारनाथ यात्रा के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है। केदारनाथ यात्रा के लिए सभी लोग जीएनवीएन की वेबसाइट heliservices.uk.gov.in पर जाकर आसानी से बुकिंग कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको हवाई यात्रा की टिकट भी आसानी से बुक हो जाएगी साथ ही सभी जानकारी भी इसी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

मान्यता है कि केदारनाथ में भगवान शिव के दर्शन करने से मनुष्य को सभी पापों से मुक्ति मिलती है।