नवरात्रि पर रख रहें हैं व्रत तो इन बातों का रखें खास खयाल

584

नवरात्र के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। माता के हर रूप का अलग-अलग महत्व है, इसलिए मां के हर रूप की पूजा भी विशेष तरीके से की जाती है। अगर आप भी नवरात्रि में नौ दिनों का व्रत रख रहे हैं तो कुछ बातों का खास खयाल रखें।

नवरात्रि में इन बाटो का रखें ध्यान

अगर आप नौ दिन व्रत रखेंगे तो दशमी को पारायण करें।
जो लोग प्रतिपदा और अष्टमी को व्रत रखें वो लोग नवमी को पारायण करेंगे।
व्रत के दौरान जल और फल का सेवन करें।
नवरात्रिं व्रत में अनाज का सेवन वर्जित होता है, इसलिए भूलकर भी अनाज ना खाएं।
ज्यादा तला भुना और गरिष्ठ आहार ग्रहण न करें। इससे एसिडिटी और पेट में दर्द हो सकता है।
मक्खन (घी), दूध और छाछ का सेवन भी कर सकते हैं।
कूटू के आटे से बनी रोटी ,शामक चावल, शामक चावल से बना डोसा, साबूदाना से बनाया खाना, सिंघाड़ा का आटा, राजगीरा, रतालू, अरबी, उबले हुए मीठे आलू।
शक्कर कंद से बने व्यंजन, आदि खा सकते हैं।
ध्यान रहे कि व्रत में खूब सारा तरल पदार्थ लें, ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो।
नारियल पानी, जूस, सब्जियों के सूप, आदि ले सकते हैं।