Summer Skin Care: गर्मियों में ऐसे रखें चेहरे का खयाल, दिनभर चमकती हुई दिखेगी स्किन

652

गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और ऐसे में चेहरे का खास खयाल रखना पड़ता है। इस मौसम में स्किन को धूप और धूल से खासतौर पर बचाना चाहिए क्योंकि यही वजह है कि चेहरे पर दाने पड़ जाते है तो कुछ लोगों का कलर डल हो जाता है। आइए जानते हैं गर्मियों में चेहरे की नमी और निखार को बरकरार रखने के लिए कुछ आसान टिप्स……

गर्मियों में जरूर अपनाएं ये स्किन केयर टिप्स

फेस वॉश के इस्तेमाल में बरतें सावधानी

गर्मियों में अक्सर पसीना और चिपचिप के चलते लोग फेस वॉश से हर थोड़ी देर में मुंह धोने लगते हैं, जबकि ऐसा करने से आपके स्किन का नेचुरल गलो खतम होने लगता है। इसके अलावा बार-बार फेस वॉश करने से चेहरा और ज्यादा ऑयली होने लगता है क्योंकि जितनी बार चेहरा धुला जाता है स्किन उतना ही ऑयल प्रोड्यूस करता है। ऐसे में सादे पानी से दिन में दो-तीन बार चेहरा धोना ठीक है लेकिन फेस वॉश करना सही नहीं।

सही सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल

फेस वॉश के बाद मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन लगाना ना भूलें। खासतौर पर धूप में निकालने से पहले चेहरे और हाथ में सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

बार बार चेहरे को न करें टच

गर्मियों में अक्सर हाथों से भी पसीना आने लगता है ऐसे में ध्यान रखें कि पसीने वाले हाथ बार-बार चेहरे पर ना लगाएं। क्योंकि ऐसे हाथों को बार बार
चेहरे पर लगाने से दाने निकलने की संभावना बढ़ जाती है।

रात में स्किन का रखें ध्यान

रात को सोने से पहले अच्छे से फेसवॉश कर लें। इसके बाद टोनर और मॉइश्चराइजर को चेहरे पर लगा कर सोएं।