Hair Care Tips: खूबसूरत बालों के लिए आजमाएं कॉफी से बने ये हेयर मास्क

575

कॉफी आपको एनेर्जेटिक बनाने के साथ-साथ आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करने का भी काम करती है। यही नहीं कॉफी बालों को चमकदार, मजबूत और स्वस्थ बनाए रखने में भी मदद करती है। कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जिसका इस्तेमाल शैंपू, कंडीशनर और सीरम बनाने के लिए भी किया जाता है। आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप घर पर कॉफी हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं। आइये जानते हैं कॉफी हेयर मास्क तैयार करने के तारीके…..

कॉफी और नारियल के तेल का हेयर मास्क

एक पैन में 2 कप नारियल का तेल गरम करें।
इसमें 1/4 कप भुनी हुई कॉफी बीन्स डालें।
अब इस तेल को धीमी आंच पर कुछ देर के लिए ढक्कन बंद करके पकाएं।
तेल को ठंडा होने के बाद उसे छानकर कॉफी बीन्स को अलग कर दें।
अब इस तेल को कांच की बोतल में भरकर रख लें।
शैंपू करने से पहले इस तेल से स्कैल्प की मसाज करें।
इसे एक घंटे लिए लगा रहने दें।
इसके बाद माइल्ड सैंपू से धो लें।

कॉफी और अरंडी के तेल का हेयर मास्क

1 चम्मच कॉफी पाउडर लें और उसमें 2 चम्मच अरंडी का तेल मिक्स करें।
इस मिश्रण को बालों में जड़ से सिरे तक लगाएं।
इसे 30 से 40 मिनट तक लगा रहने दें।
इसके बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।

कॉफी और एलोवेरा हेयर मास्क

1 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर में 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल को मिक्स कर लें।
अब तैयार किए मिश्रण को पूरे बालों और जड़ों में लगाएं।
इसे 30 से 40 मिनट तक लगा रहने दें।
इसके बाद बालों को शैंपू से धो लें।

कॉफी और दही हेयर मास्क

आधा कप दही में एक बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं।
अब तैयार किए मिश्रण को पूरे स्कैल्प पर लगाएं।
इसे 30 से 40 मिनट तक लगा रहने दें।
इसके बाद माइल्ड शैंपू से धो लें।

कॉफी और जैतून का तेल

एक चम्मच कॉफी पाउडर को 2 चम्मच जैतून के तेल में मिलाकर मास्क बना लें।
हेयर मास्क को बालों और जड़ पर लगाएं।
30-40 मिनट के लिए मास्क को लगा रहने दें।
इसके बाद माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल कर बालों को साफ कर लें।