सर्दियों में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये दमदार टिप्स

311

सर्दियां आते ही हेयरफॉल के साथ-साथ ड्राई स्किन की भी प्रॉब्लम बढ़ जाती है। यही वजह है कि ठंडक में फेस भी डल और बेजान-सा दिखने लगता है। खूबसूरत त्वचा पाने के लिए लोग तरह-तरह के मार्केट प्रोडक्ट्स अप्लाई करने लगते है। जिससे उनकी स्किन खराब हो जाती है क्योंकि इसमें केमिकल्स मिले होते है। आइए जानते हैं खूबसूरत स्किन पाने के लिए टिप्स…….

सर्दियों के मौसम में हमारी स्किन का मॉइस्चर खोने लगता है. इस मौसम में स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए humidifier का इस्तेमाल बताया जाता है जो स्किन को घर पर रहकर भी हाइड्रेट करने का काम करती है।

सर्दियों के मौसम में केमिकल प्रोडक्ट्स का कम से कम इस्‍तेमाल करें, ये स्किन को ड्राई कर सकता हैं। ठंड में हाइड्रेटिंग फाउंडेशन, क्रीम बेस ब्लश और हाइड्रेटिंग मिस्ट जैसे ऑप्शन्स चुनें.

सर्दियों में लोगों को ज्यादा गर्म पानी से नहाने की आदत होती है. इसके साथ ही अच्छी क्वालिटी के जेल या साबुन और अच्छे बॉडी मॉइस्चर के इस्तेमाल से स्किन का ख्याल रखें. ये स्किन का ग्लो वापिस लाने में मदद करेंगे.