बेसन में इन चीजों को मिलाकर बनाएं फेसपैक, मिलेगी ग्लोइंग स्किन

550

सभी खूबसूरत दिखना चाहते हैं और इसके लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। वहीं सुंदरता को बढ़ाने के लिए लोग मार्केट में मौजूद तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं। अपनी स्किन को विभिन्न तरह के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना भला किसे नहीं अच्छा लगता। हर कोई चाहता है कि उसका स्किन नैचुरल तरीके से ग्लो करे।

आइये जानते हैं घर पर बनें फेसपैक का इस्तेमाल कर कैसे ग्लोइंग स्किन पाई जा सकती है। बेसन, चावल,  नींबू और हल्दी जैसी चीजों से मिलकर बना ये फेसपैक आपकी स्किन पर निखार ही नहीं लाता है बल्कि एलर्जी, पिंपल, पिंगमेटेशन आदि से भी छुटकारा देता है।

फेसपैक बनाने के लिए सामग्री

एक चम्मच बेसन, एक चम्मच चावल का आटा, एक चम्मच नींबू के छिलके का पाउडर, एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर, आधा नींबू का रस और थोड़ा सा गुलाब जल को लेकर एक बाउल में सभी चीजों को मिक्स कर पेस्ट तैयार कर लें। अब चेहरे को अच्छे से साफ करके कपड़े से पोछ लें। अब फेस मास्क को अच्छी तरह से लगा लें और  कम से कम 15 से 20 मिनट तक लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें।