आंखों से झुर्रियां दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

332

कई बार आंखों के आस पास भी झुर्रियां पड़ने लगती है जिसे क्रोजी फीट कहते हैं। आंखों के किनारे जब लकीरे नजर आने लगती है तो उससे चेहरे की खूबसूरती कम होने लगती है और इसके लिए महिलाएं ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। आंख के आस पास की मांसपेशियां बेहद नाजुक होती है और ज्यादा सिकुड़ने की वजह से वह टूट जाती है जिससे झुर्रियां पड़ने लगती हैं। आइए जानते हैं कुछ घरेलू नुसख़ों के बारे में…..

खीरा

खीरे स्किन को मॉइश्चराइज करता है साथ ही झुर्रियों को भी कम करता है।

खीरा डार्क सर्कल और पिग्मेंटेशन को भी कम करता है।

ऑलिव ऑयल

आंखों के आस पास ऑलिव ऑयल से मसाज करने से झुर्रियां कम होती है और स्किन मॉइश्चराइज बनी रहती है।

अंडा

अंडे का सफेद हिस्सा स्किन को टाइट करने में मदद करता है, साथ ही चेहरे की झुर्रियों को भी कम करता है।

कैस्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल से आंखों की मसाज करने से भी आंखों के आस पास के रिंकल्स दूर हो जाते हैं।

कैस्टर ऑयल लेकर हल्के हाथों से चेहरे की मालिश करें।

इन एक्सरसाइज से दूर होंगी झुर्रियां

पहली एक्सरसाइज(आई टैपिंग)  उंगली के पोर से आंखों के चारों ओर धीरे धीरे थपथपाएं। इस एक्सरसाइज को आई टैपिंग कहते हैं, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है।

दूसरी एक्सरसाइज- तर्जनी उंगली और अंगूठे की मदद से आई ब्रो के नीचे की स्किन को हल्का सा दबाकर मसाज करें।

तीसरी एक्सरसाइज- तर्जनी उंगली की मदद से आंखों के बाहरी कोने को धीरे धीरे ऊपर की तरफ ले जाते हुए हल्के हाथों से मसाज करें।