वजन घटाएगा लौकी का जूस, डायबिटीज रोगियों के लिए भी है रामबाड़

591

लौकी की सब्‍जी खाने में स्‍वादिष्‍ट होने के साथ पोषक तत्‍वों से भी भरपूर होती है, लेकिन लौकी का जूस आपके वजन घटाने में मददगार है। बहुत से फल और सब्जियां ऐसे हैं, जिन्‍हें कि आप अपनी वेट लॉस जर्नी का हिस्‍सा बना सकते हैं। यदि आप नियमित रूप से लौकी के जूस का सेवन और एक्‍सरसाइज करते हैं, तो गारंटी है कि आप तेजी से वजन घटा पाएंगे।

लौकी में मौजूद विटामिन बी, पानी और फाइबर मिलकर आपको शरीर के मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाते हैं और पाचन तंत्र को सक्रिय बनाते हैं। इसके अलावा, यह आपकी भूख को कंट्रोल करने और कब्ज संबंधी समस्याओं को कम करने में भी मदद करता है।


इसके अलावा, लौकी में सैचुरेटेड फैट और कोलेस्‍ट्रॉल में बहुत कम है। इसमें विटामिन बी के अलावा, विटामिन सी, विटामिन के, विटामिन ए, विटामिन ई, आयरन, फोलेट, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे आवश्यक पोषक तत्व होते हैं। वजन घटाने के मामले में लौकी के जूस को पीने से आप दिनभर एनेर्जेटिक रहेंगे और आपको वजन को कंट्रोल रखने में मदद मिलेगी।

लौकी आपकी नींद में सुधार और रात को अच्‍छी नींद सोने में भी मदद करती है। वहीं यह आपके ब्‍लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल कर सकती है। इसलिए यदि आप डायबिटीज रोगी है या फिर अनिद्रा की समस्‍या से जूझ रहे हैं, तो आप लौकी का जूस पी सकते हैं। एक अध्‍ययन में भी पाया गया है कि लौकी में Protein-Tyrosine Phosphatase 1 एंजाइम होता है, जो शरीर में इंसुलिन लेवल को मेनटेन रखने और ब्‍लड शुगर को कंट्रोल में रखने में मदद करता है। इसमें कार्ब्‍स की मात्रा भी नहीं होती है, इसलिए डायबिटीज रोगियों के लिए लौकी का जूस या फिर सब्‍जी खाना फायदेमंद हो सकता है। इसके अलावा, यह जूस आपको कब्‍ज से राहत दिलाने में भी मदद करता है।