कोरोना में सौंदर्य और सेहत संवारने में सोशल मीडिया बना मददगार

566

कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए उठाए जा रहे एहतियाती कदमों के बीच महिलाओं ने अपने सौंदर्य और सेहत को बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है और इसके जरिए ही वे विशेषज्ञों से राय ले रही हैं।

कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के लिए लागू किए गए देशव्यापी बंद का असर सौंदर्य प्रसाधन के कारोबार पर भी हुआ है। एक तरफ जहां सौंदर्य प्रसाधन की दुकानें खुल नहीं रही है, तो दूसरी ओर पार्लर और जिम आदि बंद चल रहे हैं। इससे महिलाओं के लिए कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और अपनी सुविधा के लिए महिलाओं ने विशेषज्ञों से सोशल मीडिया के जरिए सीधा संवाद स्थापित करना शुरू कर दिया है। बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों तक के सौंदर्य और योग विशेषज्ञ से सोशल मीडिया के जरिए राय और परामर्श किया जा रहा है।

भोपाल के पार्लर संचालक नरेश सेन ने कहा कि बीते एक माह से उनका कारोबार बंद है मगर उनका अपने ग्राहकों से सीधा संवाद बना हुआ है। इसके लिए वे सोशल मीडिया के जरिए लोगों को सौंदर्य बरकरार रखने के घरेलू नुस्खे भी बता रहे हैं, जिससे लोग अपनी त्वचा की बेहतर तरीके से देखभाल कर सकें।

इसी तरह बुंदेलखंड की सौंदर्य विशेषज्ञ उषा सचान ने कहा, “लॉकडाउन चल रहा है, मगर हर कोई स्वस्थ रहने के साथ अपनी खूबसूरती को बनाए रखना चाहता है। एक तरफ जहां सौंदर्य से जुड़ा कारोबार बंद है, तो दूसरी ओर लोग भी घरों से निकलना पसंद नहीं कर रहे हैं। इस स्थिति में अपनी सेहत व सौंदर्य के लिए सजग महिलाएं लगातार संपर्क करती हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “इन परिस्थितियों में महिलाएं घर पर उपलब्ध सामग्री से अपना सौंदर्य कैसे बरकरार रख सकती हैं, इसके टिप्स दिए जा रहे हैं। इसमें सोशल मीडिया बड़ा मददगार साबित हो रहा है।”

उन्होंने आगे कहा कि परामर्श चाहने वाली महिलाओं को सिर्फ बोलकर ही नहीं, दृश्यों के जरिए भी बताया जा रहा है कि वह कैसे लेप बनाएं और अपने चेहरे और त्वचा पर लगाएं।