सिर की खुजली से हैं परेशान तो, 10 मिनट में कारगर घरेलू नुस्खे आएंगे काम

424

मौसम कैसा भी हो बालों से जुड़ी समस्या हमेशा बनी ही रहती है। जैसे- बारिश के मौसम में बालों का झड़ना, गर्मी के मौसम में स्कैल्प का चिपचिपापन और ठंड के मौसम में डैंड्रफ, रूखे बाल, लेकिन सबसे बड़ी समस्या होती है सिर में खुजली, जिसकी वजह से स्कैल्प बेहद बेजान हो जाते है, ज्यादा से ज्यादा बाल टूटने लगते हैं और स्कैल्प में गंभीर बीमारी भी हो सकती है। कभी-कभी खुलजी आपको शर्मिंदा भी कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कुछ घरेलू नुस्खें जिससे आप बालों की खुजली से छुटकारा पा सकते हैं।

सिर में डेंड्रफ का कारण बालों की जड़ों में रुखापन होता है। इस रुखेपन के कारण सिर में खुजली होने लगती है क्योंकि जाने-अनजाने आपका हाथ बार-बार खुजली करने के लिए सिर में पहुंचता है।

रुखेपन की समस्या से स्कैल्प इरिटेट होती है और खुजली करने पर सिर की त्वचा में हल्की जलन होने लगती है।

हर घर में नारियल तेल जरूर होता है। सिर में खुजली होने पर आप तुरंत राहत के लिए नारियल तेल से मसाज करें।

आप टी ट्री ऑइल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तेल में ऐंटिफंगल और ऐंटिसेप्टिक तत्व होते हैं। ये बालों की स्कैल्प को सुकून देने में मददगार हैं। इसकी 10-15 बूंद अपने शैंपू में मिलाकर बाल धोने से थोड़ी देर पहले बालों की जड़ों में लगा लें। फिर बाल धो लें।

कई बार बालों को देखभाल न मिलने के कारण उनकी जड़ों नमी, पसीने और धूल की वजह से फंगस भी पनप जाते हैं।